झिरनिया में भी शुरू हुआ स्लाटर हाउस का विरोध

भोपाल। नरसिंहगढ़ रोड स्थित झिरनिया में स्लाटर हाउस के प्रस्ताव के विरोध में आज शाम को ग्रामसभा बुलाई जाएगी। इसमें ग्रामीण स्लाटर हाउस नहीं खोलने का प्रस्ताव पारित कर कलेक्टर तरुण पिथोड़े के पास भेजेंगे।बैरसिया विधायक विष्णु खत्री का कहना है कि क्षेत्र में स्लाटर हाउस नहीं खोलने देंगे। प्रशासन को मास्टर प्लान का पालन करना चाहिए। गौरतलब है कि आदमपुर छावनी में स्लाटर हाउस के नहीं बनने के निर्णय के बाद नगर निगम तीन साल पुरानी स्थिति में लौट आया है। नगर निगम स्लाटर हाउस के मामले में दोहरे जाल में फंसा हुआ है। एक तरफ उस पर एनजीटी के सख्त होने से प्रैशर है तो दूसरी आदमपुर छावनी में स्लाटर हाउस का काम बंद होने के बाद अब उसको झिरनिया में इसके लिए जगह चिन्हित करनी है। अगर वहां पर भी विरोध तेज हो गया तो उसको कोई और जगह तलाशनी होगी। जिंसी के स्लाटर हाउस के बंद होने के बाद अब शहर में अवैध रूप से स्लाटिंग बढ़ गयी है