स्टेट बार कौंसिल के चुनाव 2 दिसंबर को 57 हजार वकील चुनेंगे अपना नेता

भोपाल। स्टेट बार कौंसिल के चुनाव दो दिसंबर को होंगे। इसमें प्रदेश भर के 57 हजार 300 वकील अपना मत का उपयोग करेंगे। मतदान के जरिए काउंसिल में 25 सदस्यों का चयन होता है। 199बनाए चयनित सदस्य अध्यक्ष का चुनाव चुनाव पोलिंग करेंगे। मतदान के लिए प्रदेश में । 199 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। राज्य अधिवक्ता परिषद में की 25 सदस्यों की सीटों को हासिल करने 145 उम्मीदवार मैदान उतरे हैं। रिटायर हाईकोर्ट जज एचपी


सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। प्रदेश के सभी जिलों और तहसीलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। जिलों में चुनाव का संचालन अधीनस्थ अदालतों 199बनाए के न्यायाधीशों की देखरेख में बूथ होगा। प्रले होगा। प्रत्येक वोटर को वरीयता के आधार पर 25 लोगों को मतदान करना होता है। एक मतदाता को मतदान करने में औसत 15 से 20 मिनट लगते हैं। सबसे ज्यादा 5,710 मतदाता जबलपुर में होने के बाद 4,020 भोपाल में हैं।